लोकसभा चुनाव 2019 के इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी नीत एनडीओ को 287 सीट के साथ बहुमत से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है जबकि राहुल गांधी की कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए को 128 सीट मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में अखिलेश यादव और मायावती के सपा-बसपा महागठबंधन, ममता बनर्जी की टीएमसी, नवीन पटनायक की बीजेडी, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों को 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी 38, कांग्रेस 2 और सपा-बसपा-आरएलडी महागठबंधन 40 सीटें जीत सकता है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के झगड़े में लेफ्ट का सफाया हो सकता है. बंगाल में टीएमसी 26, बीजेपी 14 और कांग्रेस 2 सीट जीत सकती है. दिल्ली में बीजेपी 7 की सात सीट जीतकर कांग्रेस को जीरो और आम आदमी पार्टी का सफाया कर सकती है.