New Zealand beat India by six wickets at The Oval. Ross Taylor and Kane Williamson chipped in with half-centuries. The Kiwis outplayed India in all three departments in this match. The Indian team management have plenty to think about their batting performance going into the World Cup. Earlier, New Zealand bowlers restricted India to 179 with Trent Boult scalping four and Jimmy Neesham taking three wickets. Ravindra Jadeja was the pick of the Indian batsmen as he scored a masterful 54.
रॉस टेलर (71) और कप्तान केन विलियमसन (67) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। लंदन के द ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर्स में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 37.1 ओवर में 180 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक, बुमराह, चहल और जडेडा ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।
#WorldCup2019 #INDvsNZ #PracticeMatch #NZbeatIndia