ऊना जिले से गुजरने वाली सभी नदियों और खड्डों पर तटबंध लगे हैं, लेकिन यहां के गांव बारसडा में चैनेलाइज के काम में लगा ठेकेदार चंद रूपये बचाने के चक्कर में अवैज्ञानिक और अवैध खनन कर सरकारी संपत्ति और लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहा है. दरअसल खड्ड को चैनेलाइज करने के लिए विशेष मिट्टी और पत्थर उपयोग में लाया जाता है, लेकिन बारसडा में खड्ड में से ही मिटटी और कुछ मात्रा में पत्थर निकालकर तटीकरण में लगाया जा रहा है. खड्ड से मिटटी उठाने के लिए 20-20 फुट गहरे गड्डे कर दिए गए है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. पहले भी इस खड्ड में डूबने से तीन बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं जिससे परेशान गांववासियों ने सरकार और प्रशासन इस पर लगाम लगाने की मांग उठाई है.