जान जोखिम में डालकर उफनती खड्ड को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे |Mandi Himachal|

Amar Ujala 2022-08-06

Views 1

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड़-बेढलू के भरैड़ा गांव के छह परिवारों के बच्चे जान जोखिम में डालकर करसाल स्कूल जाने को मजबूर हैं। गांव और स्कूल के मध्य खड्ड पड़ती है। बरसात के कारण खड्ड का जलस्तर बढ़ जाता है, इस कारण इसे पार करना मुश्किल होता है। खड्ड पर कोई पुल नहीं है। इसलिए बच्चों को खड्ड पार कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। गांववासियों ने पंचायत और विभागीय अधिकारियों के समक्ष यह समस्या रखी लेकिन समाधान नहीं हुआ। गांववासियों में सुभाष बक्शी राम, वीर सिंह, संतोष कुमार, विनय कुमार आदि ने बताया कि 40 साल से मांग कर रहे हैं। अभी तक समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही खड्ड पर पुल बनाया जाए ताकि स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को बरसात के दौरान खड्ड आर-पार करने में सुविधा हो। इस बारे में ग्राम पंचायत पिहड़ बेढलू की प्रधान रेणु देवी ने कहा कि पंचायत की बैठकों में प्रस्ताव पारित किया है। जोगिंद्रनगर के विधायक से भी बात की गई है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS