मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के कांटी में सोमवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। पुलिस टीम सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने गई थी। इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठी चलाया तो गांव के लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पुलिसवालों को पीटा, जिससे 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। कांटी थाने की पुलिस को आत्मरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी।