टोंक. जिले के निवाई कस्बे में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन से जुड़े एक आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस पर पत्थर फेंके, लाठी डंडे बरसाए। जिसमें निवाई थानाप्रभारी बीएल मीणा सहित चार पुलिसकर्मियों के चोटें आई। चोटिल हुए पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में थानाप्रभारी बीएल मीणा ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।