England finish their innings at 311/8 in 50 overs. Ben Stokes was the pick of the batsmen for England as he scored 89. Jason Roy, Joe Root and Eoin Morgan slammed respective half-centuries for the Three Lions. As for the Proteas, Lungi Ngidi scalped 3 while Imran Tahir and Kagiso Rabada scalped two wicket each. Earlier, South Africa won the toss and elected to bowl first against England in the ICC World Cup 2019 opener.
विश्वकप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जो रूट और जेसन रॉय ने पारी को संभाला है और दोनों ने अर्धशतक लगाए। इसके बाद मार्गन ने भी फिफ्टी जड़ी और स्टोक्स के 89 रनों की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया।
#WorldCup2019 #ENGvsSA #Benstokes #Englandposted311