नालंदा में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई है. घटना बिंद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि गोविंदपुर निवासी सन्तोष प्रसाद के बेटे पुष्पेंद्र कुमार के साथ कुछ दिन पूर्व लूटपाट हुई थी. इसके बाद दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे घर से बुलाकर ले गया था और कुछ खिला कर वापस भेज दिया. इसके बाद से उसके पेट में दर्द होने लगा. घटना के बाद परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है. फिलहाल घटना का कारण साफ नहीं हो पा या है. (अभिषेक की रिपोर्ट)