#nalandanews #nalandamurdur #biharnews
नालंदा में एक वकील की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है। घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ले स्थित पंडित टोला की है, जहां एक नवनिर्मित मकान में सत्येंद्र कुमार सिन्हा का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ।