David Warner departs for 3, Sheldon Cottrell strikes, Cottrell bowls this on a length and outside off. Warner is guilty of going hard at it. He plays at the ball ahead of his body. It goes off the outer half and into the hands of point where Hetmyer takes a dolly.
शेल्डन कॉटरेल ने डेविड वॉर्नर को आउट कर वेस्टइंडीज के दूसरी सफलता दिलाई है, डेविड वॉर्नर 3 रन बनाकर शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच हुए ।ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच के रूप में पहला झटका लगा था, एरॉन फिंच को ओशेन थॉमस की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप ने कैच किया था, 15 रन पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा था।
#WorldCup2019 #AUSvsWI #DavidWarner #SheldonCottrell