Vijay Mallya, facing extradition proceeding in United Kingdom was greeted with 'Vijay Mallya Chor Hain' chants outside the Oval Stadium in London as he came out after watching India's world cup clash against Australia. The incident occurred post the India Australia Match.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया मैच देखने पहुंचे विजय माल्या को देखकर भीड़ ने चोर है के नारे लगाए । बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच के दौरान विजय माल्या अपनी मां के साथ ओवल स्टेडियम पहुंचा था और इस दौरान लोगों ने उसे देखकर नारे लगाए । बता दें कि विजय माल्या देश के बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया था ।
#Vijaymallya #Chorhain #Indiaaustraliamatch