West Indies star Chris Gayle faces action from International Cricket Council after flouting their direction in the ongoing clash against England. In the wake of MS Dhoni’s gloves controversy, the ICC had refused the veteran batsman permission to use ‘Universe Boss’ logo on his bat.Gayle, a self-proclaimed ‘Universe Boss’, had requested the ICC to allow him to use it for his bat branding.
धोनी के ग्लव्स विवाद के बाद अब वेस्टइंडिज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल भी लोगो विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, गेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच में 'यूनिवर्स बॉस' का लोगो अपने बल्ले पर लगाकर खेलना चाह रहे थे लेकिन आईसीसी ने उन्हे ऐसा करने से मना कर दिया. क्रिस गेल खुद को 'यूनिवर्स बॉस' कहते हैं और इसी कारण वो इसके एक लोगो को अपने बैट पर लगाकर खेलना चाहते थे.
#WorldCup2019 #ENGvsWI #ChrisGayle #ChrisGayleBat