सलमान ने योहान को जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सोहेल खान एक बीन बैग पर छलांग लगाते हैं। दूसरी ओर योहान बैठा होता है. पापा के बैठने की वजह से पड़े प्रेशर से वह हवा में उड़ जाता है और आगे सलमान खड़े होते हैं जो उन्हें गोद में थाम लेते हैं। इस वीडियो का कैप्शन देते हुए सलमान ने लिखा-हैप्पी बर्थ-डे योहान, पापा आपके पीछे खड़े रहेंगे और मैं आगे लेकिन आप जरुरत से ज्यादा नहीं उड़ना।