बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो की एक सीरीज शेयर की है। जिसमें वे अपने भांजों और भतीजों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियाे में वे आहिल के कंधे पर बैठे हैं तो दूसरे वीडियो में अब्दुल्लाह खान को कंधे पर उठाए हुए हैं। एक और वीडियाे में सलमान घोड़े के साथ रेस लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वे जीत जाते हैं। सलमान पिछले कई दिनों से ऐसे ही मस्ती भरे वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसमें वे अपनी उम्र को मात देते दिखाई दे रहे हैं।