Watch video of labore, who died cleaning septic tank in Vadodara hotel
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा जिले के ड़भोई में फरतीकुई गांव के पास एक होटल का गटर साफ करते 7 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालों में अब मणी महेशलाल हरिजन नाम के व्यक्ति का व्यक्ति का वीडियो सामने आया है। वह वीडियो उसने हादसे से कुछ समय पहले ही टिकटॉक पर रिकॉर्ड किया था, उसमें वह एक गाना गुनगुना रहा था। गाना था, 'हम थे ऐसे सफर पे चले..'
यह गाना उसकी जिंदगी का आखिरी गीत साबित हुआ। वह काम पर चला गया था। जहां उसकी और उसके साथियों की गटर में मौत हो गई। अब लोग उसके टिकटॉक वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह 'हम थे ऐसे सफर पे चले.' गीत पर एक्टिंग करता दिखा।