जल्द ही इंदौर के गटर की सफाई होगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रोबोट मशीन से। इंदौर नगर निगम ने हैदराबाद की रोबोटिक कम्पनी से करार किया है। मार्च में 10 अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस रोबोट इंदौर में गटर की सफाई के लिए मंगाए जा रहें हैं।हाल ही में स्वच्छता कर्मचारियों की मानसिक, सामाजिक और स्वास्थय सम्बन्धी समस्याओं पर केंद्रित एक वीडियो Tata Trusts के चेयरमैन रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''मिशन गरिमा, हमारे बहादुर सफाई कार्यकर्ताओं के लिए।'' इस वीडियो के शेयर होने के बाद ट्विटर पर #TwoBinsLifeWins हैशटैग वायरल हो गया। उम्मीद है की इन रोबोट्स से इंदौर के स्वच्छ सैनानियों को राहत मिलेगी, क्या है इन रोबोट्स की खासियत जानिए आज के न्यूज़ टॉक में।