प्रदेश में एक तरफ जहां पीने के पानी की जबरदस्त मारामारी हो रही है वहीं दूसरी तरफ अजमेर में पानी के टेंकर को पास करने के लिए पुलिस का रिश्वत का खेल खुलेआम चल रहा है. दरगाह इलाके के धानमंडी क्षेत्र में रिश्वत के इस खेल का लाइव वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि रात के समय में पानी के टेंकर को धानमंडी पुलिस चेक पोस्ट से आगे बढ़ाने की एवज में तैनात पुलिसकर्मी टेंकर चालक से बतौर रिश्वत पैसा वसूल रहे है. रिश्वत के इस खेल का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से दोनों दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.