बुलंदशहर. जिले में एक महिला को उसके शौहर ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया। मामले में पीड़िता ने अपने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र की रहने वाली आसिया को जिसका निकाह 10 साल पहले अलीगढ़ के छपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अंसार अहमद से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद चार बेटियां हुईं, जिनमें से दो की मृत्यु हो गई। बार-बार बेटी होने पर ससुराल पक्ष के लोग आसिया को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देने लगे। यहां तक कि उसे भूखा भी रखा जाने लगा।