बाराबंकी. जिले के मसौली थानाक्षेत्र में एक विवाहिता के पति ने उसके पिता के सामने ही तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसने लड़की को घर से भी भगा दिया। इस बीच पीड़िता लड़की ने आरोप लगाया है कि निकाह के बाद से ही ससुराल में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पूरा परिवार अक्सर उसे मारता-पीटता था। हालांकि इसके अलावा तीन तलाक के इस मामले में लड़की के गुल मंजन करने की आदत भी वजह बनी है।