innocent man jailed from one year due to moradabad police negligence
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में पुलिस का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। दरअसल, भेाजपुर पुलिस की वजह से एक शख्स पिछले एक साल से सलाखों के पीछे कैद है। इस बात का खुलासा 7 जून 2019 को उस समय हुआ जब शख्स को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया। शख्स की आपबीती सुनने के बाद वकील चौधरी कुलदीप सिंह ने मामले की जांच की। अब वह पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगे।
ये भी पढ़ें: मेनका गांधी ने कहा- अगर बेईमानी और आलसीपन से किया काम तो नपेंगे लेखपाल-पुलिसवाले