Edgbaston was in for a mouth-watering clash as India and Bangladesh locked horns in the race for a semifinal berth on Tuesday. However, someone else stole the limelight in Edgbaston- an enthusiastic fan named Charulatha Patel.While Rishabh Pant and M.S Dhoni kept fans and photographers busy, the cameras kept panning back to the 87-year-old, enthusiastically blowing her trumpet, cheering for the men in blue.
भारत व बांग्लादेश के मैच के दौरान एक महिला क्रिकेट फैन अपने देश के क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंचीं। कमाल की बात तो ये है कि वो 87 वर्ष की हैं और व्हीलचेयर पर चलकर स्टेडियम पहुंचीं। उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने भारतीय क्रिकेटर्स को जमकर सपोर्ट किया और इस दौरान वो बेहद खुश नजर आईं।
#WorldCup2019 #INDvsBAN #CharulataPatel