New Zealand's 119-run drubbing against England in World Cup 2019 means the host is through to the semis while Pakistan's hopes of a last-four finish are all but over.Even if Pakistan beats Bangladesh in its last league game by the same margin, it will be New Zealand that goes through the semifinal on account of its higher Net Run Rate.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्थान पक्का कर लिया है, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को वर्ल्ड कप का 41वां मुकाबला खेला गया। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, पाकिस्तान के लिए अब सारे रास्ते लगभग बंद हो चुके है, उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 300 से ज्यादा रनों से जीत हासिल करनी होगी ।
#WorldCup2019 #Pakistan #Bangladesh #WorldCupsemifinal