VIDEO: टैंपो वाले ने बीच सड़क पर महिला को पुलिस की लाठी से पीटा, भीड़ ने बचाया

Views 10.1K

watch video: auto driver beaten woman by police stick at rajkot


राजकोट। गुजरात में राजकोट के सिविल कोर्ट के नजदीक एक ऑटो चालक ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। उसने महिला को सड़क पर पुलिस की लाठी मारीं। लाठी लगने के बावजूद महिला वहां डटी रही। झगडे़ को देखते हुए वहां लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने ऑटो वाले का हाथ पकड़ा और लाठी छीनी। तब महिला और उसके साथ खड़ा व्‍यक्ति बच पाए। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा सकता है कि ऑटो चालक किस तरह महिला को लाठी मार रहा है। वीडियो को देखकर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि एक ऑटो वाले के हाथ में पुलिस के जैसी लाठी कहां से आई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS