मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी बारिश से बिगड़े हालातों का जायजा लेने अचानक ही अपने विधानसभा क्षेत्र राउ के बिजलपुर का दौरा करने निकल पड़ें. इस दौरान उनके साथ पुलिस,प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. दौरे के दौरान सबसे पहले मंत्री पटवारी राऊ विधानसभा क्षेत्र के ट्रेजर टाउन पहुंचे, जहां पर उन्होंने जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और साथ ही अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. दौरे के दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने गोपाल भार्गव के बयान पर भी पलटवार किया और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.