बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन ने सुपर-30 के क्लासरूम वाले 30 बच्चों से पहली बार मिलने का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया। ऋतिक मस्ती भरे पलों के बीच बच्चों से बिहारी सीखते नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने कहा सेट पर बच्चों के कारण ही उनका काम आसान हो पाया। गौरतलब है कि आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30, 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। ऋतिक के साथ फिल्म में नजर मृणाल ठाकुर भी आएंगी। दोनों स्टार्स इन दिनों फिल्म सुपर 30 का प्रमोशन कर रहे हैं। ऋतिक ने खास तौर पर सुपर 30 के प्रमोशन के लिए टिकटॉक स्टार फैजू के साथ वीडियो बनाया है।