बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें फिल्म सुपर 30 के लिए बिहारी सीखने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया जा रहा है। ऋतिक इस वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे वे रोजाना 2-3 घंटों तक बिहारी लहजा बोलने की प्रैक्टिस करते थे। वहीं बिहारियों की तरह गमछा डालने और गालियां देते हुए नजर आए हैं। ऋतिक की फिल्म सुपर-30 रिलीज हो चुकी है और अब तक करीब 70 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।