bjp leader touches feet of SP and cried
मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व काशी क्षेत्र के मंत्री अनिल सिंह धरने पर बैठ गए। चालान कटवाने के बाद भी उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सूचना पर मौके पर भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेता दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग करने लगे और सड़क पर बैठ गए। मौके पर एसपी अवधेश पांडेय पहुंचे तो अनिल सिंह उनके पैर छूकर रोने लगे। एसपी के समझाने पर अनिल सिंह धरने से उठे।