postmortem report reveals the accused of the couple murder
सल्फास गोली से नहीं हुई थी प्रेमी-प्रेमिका की मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद कातिल निकला लड़की का परिवार
कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में बीते एक जुलाई को मिले प्रेमी युगल के शवों का सोरों कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा कर दिया। दोनों ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि युवती के परिजनों ने अपनी बदनामी बचाने को लेकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी।
आपको बता दें कि बीती एक जुलाई को कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के भागीरथी गुफा के पास खेत में प्रेमी-प्रेमिका के शव पड़े मिले थे। जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गयी थी। वहीं खेत में प्रेमी प्रेमिका के शव पड़े मिले थे। दोनों शवों की शिनाख्त सोरों थाना क्षेत्र के गांव होडिलपुर निवासी कुंवरपाल और नेहा के रूप में हुई थी।