New Zealand managed to add 28 runs for 3 wickets to their overnight total in the 23 deliveries they faced on the reserve day with Ross Taylor top-scoring with 74 runs. Bhuvneshwar Kumar picked up two wickets in the penultimate over while Ravindra Jadeja affected a brilliant run out to restrict Kiwis to a gettable total at Old Trafford in Manchester.
विश्व कप 2019 के वर्षा बाधित पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 8 विकेट खोकर 239 रन बनाए। मतलब अब टीम इंडिया को विश्व कप इतिहास के चौथे फाइनल में पहुंचने के लिए 50 ओवर्स में 240 रन बनाने होंगे।बुधवार को न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 46.1 ओवरों में 221/5 से आगे खेलना शुरू किया। इन 23 गेंदों में भारतीय पेसर्स भुवी और बुमराह ने अपनी जबरदस्त खेल दोहराते हुए सिर्फ रन ही खर्च करते हुए कीवी बल्लेबाज को पवेलियन भी लौटाया।
#WorldCup2019 #INDvsNZ #Semifinal #NZInnings