दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने वाला ये राजकुमार धनारी थाना के गांव भकरोली के मास्टर रामरईस यादव का बेटा राजकुमार है. बदायूं जिले के गांव सिलहरी के भारत सिंह यादव की बेटी उर्वशी से राजकुमार की शादी हुई. सड़क से भकरोली से सिलहरी की दूरी करीब चालीस किलोमीटर है. परंपरागत धूमधाम से विवाह और भांवर की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा कर लाया. घर के सामने खेत में हैलीपैड पर हैलीकाप्टर लैंड हुआ. हेलीकॉप्टर से उड़कर ससुराल पहुंची दुल्हन बोली, हमने सोचा भी नहीं था हम उड़ सकते है.