During a debate over Dhoni's retirement on a TV channel, Virender Sehwag, who was on his own time selector Sandeep Patil, Sehwag gave his example and said that no one had asked him about his retirement what his plan was. He said, "MS Dhoni himself decides that this is his last series and he will retire after playing this series.
#MSDhoni #VirenderSehwag #SandeepPatil
एक टीवी चैनल पर धोनी के रिटायरमेंट को लेकर हो रही बहस के दौरान वीरेंद्र सहवाग अपने वक्त के चयनकर्ता संदीप पाटिल पर बरस पड़े। सहवाग ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके रिटायरमेंट को लेकर किसी ने नहीं पूछा था कि उनका प्लान क्या है। उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी खुद फैसला करें कि यह उनकी आखिरी सीरीज है और इस सीरीज को खेलकर वे रिटायर हो जाएंगे।