फर्रुखाबाद में बुलेरो पर सवार आधा दर्जन चोरों ने फ़िल्मी स्टाइल से सर्राफा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ग्राम नरायनपुर निवासी कमलेश कटियार अपने बहनोई आलोक कटियार के साथ कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में माहिरा ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान चलाते हैं. आलोक के अनुसार लगभग डेढ़ किलो पुरानी चांदी, आधा किलो नई चांदी, लगभग 35 हजार का सोना और एक हजार रूपये नकद चोरी हुए हैं. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तीन बदमाशों ने शटर तोड़ा, एक चोर दुकान के अंदर दाखिल हुआ और महज पांच मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल शुरू की.