उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी के घर से भागकर प्रेम विवाह करने के बाद उनकी जिंदगी में शुरू हुई उथल - पुथल कम नहीं हो रही. अब उनकी हत्या की धमकी दिए जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में दो व्यक्ति की फोन पर बातचीत के दौरान गौरव सिंह अरमान की ओर से विधायक भरतौल का कत्ल करने का ऐलान करने की बात बता रहा है. वायरल ऑडियो पुलिस के भी पास पहुंचा है, जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.