BJP MLA speaks against muslims in Allahabad
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक संजय गुप्ता का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में बीजेपी विधायक 90 प्रतिशत मुसलमानों को बिजली चोर बताते हुए उनके यहां सख्ती से चेकिंग कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है। वहीं, विधायक ने हिंदूओ पर बिजबी विभाग की तरफ से की जा रही कार्रवाई को गलत बताया, साथ ही उसे रोकने को भी कहा है।
दरअसल, चायल विधायक संजय गुप्ता के क्षेत्र में विद्युत विभाग पिछले कई दिनों से छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा रहा है। इस मामले की शिकायत जब कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक से की। उन्होंने इस कार्रवाई को रोकने और एफआईआर वापस लेने के लिए बिजली विभाग की जेई से बात की। विधायक संजय गुप्ता जेई से बात करते हुए एक दम भड़क गए। विधायक ने कहा है कि अगर अफसरों ने हिन्दुओं के खिलाफ के खिलाफ हो रही कार्रवाई को बीच में रोककर सभी मामले वापस नहीं लिए तो वह न सिर्फ अफसरों का जीना मुहाल कर देंगे, बल्कि उन्हें ऐसा करारा सबक सिखाएंगे, जिससे वह अपना तबादला करने को मजबूर होंगे।