The opening game of the Pro Kabaddi League Season 7 will be played between Telugu Titans and U Mumba at Gachibowly Indoor Stadium, Hyderabad on Saturday.All the teams will be facing each other twice in a double round-robin format with Telugu Titans starting the season with their home leg. The Titans - who went for a major overhaul during the auction for the seventh season - would be looking to start their campaign with a bang and set the tone for a dominating season.
प्रो कबड्डी 2019 का आगाज शनिवार, 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा। सातवें सीजन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और पटना पायरेट्स के बीच 8:30 बजे से शुरू होगा।इस बार प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है। सातवां सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम 22 मैच खेलेगी। पाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।
#ProKabaddiLeague2019 #TeluguTitans #UMumba