Defending champions Bengaluru Bulls will be locking horns with Telugu Titans in their upcoming league match in the Pro Kabaddi League Season 7 on Thursday (August 8) at Patliputra Indoor Stadium.Languishing at the bottom of points table, Telugu Titans are yet to taste a win in the tournament. After facing four consecutive defeats the Hyderabad franchise came close to securing their maiden win against UP Yoddha but it ended in a tie.
तेलुगू टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा, तेलुगू टाइटंस के लिए अभी तक सीजन बुरे सपने जैसा रहा है, तीन लेग समाप्त होने को है और टाइटंस को अभी तक एक जीत भी नहीं मिली है, टीम के स्टार खिलाड़ी सिद्धार्थ देसाई अभी तक तेलुगू टाइटंस को अपने बलबुते एक मैच नहीं जीता पाए है, यूपी योद्धा के खिलाफ वो जीत कर भी हार गए और मुकाबला 20-20 से ड्रॉ हो गया था, वहीं बात करे डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स की तो बुल्स ने अभी तक चैंपियनों जैसा ही खेल दिखाया है हालांकि बेंगलुरु बुल्स को भी एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिर भी टीम के स्टार खिलाड़ी पवन सेहरवात और रोहित कुमार ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
#ProKabaddiLeague2019 #Match31 #TeluguTitans #BengaluruBulls