Samajwadi Party MLA from Kairana in Uttar Pradesh, Nahid Hasan, has been caught on camera urging the Muslims to boycott the shopkeepers who are BJP supporters. Even he is suggesting to not buy anything from their shops.
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन फिर चर्चा में हैं। इस बार विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक ने कैराना के लोगों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान नहीं खरीदने की अपील की है।