Bihar's Special Court have it's unique Law & Order. There is a unique court in a village in Samastipur district of Bihar. People of this village do not go to Court court for justice, but they decide by putting courts themselves. In the form of the same sentence, they were punished with binding with pillars, invert pillars and women's haircut. Millions of financial fines were also imposed.
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गांव में एक अनोखी अदालत लगती है । इस गांव के लोग न्याय के लिए कोर्ट कचहरी नहीं जाते बल्कि खुद ही अदालत लगाकर फैसला कर लेते है । वही सजा के रुप में इनमें खंभे से बांधने, उल्टा कर खंभे से लटकाने और महिलाओं के सिर के बाल कटाने तक की सजा दी गई। लाखों में आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया।