आगरा के कलेक्ट्रेट परिसर में पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा. कलेक्ट्रेट परिसर में लगे मोबाइल टावर पर एक शख्स चढ़ गया. उसके बाद जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. मंगलवार की सुबह आठ बजे कलक्ट्रेट में लगे मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ा युवक आठ घंटे बाद तब नीचे उतरा जब अधिकारियों ने उसकी शर्तें मान लीं. आठ घंटों के दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टावर के नीचे गद्दे बिछा दिए थे, ताकि कोई अनहोनी घटने पर युवक की जान बचाई जा सके.