#mpnews #viralvideo 100फीट ऊंचे हाईटेंशन टावर पर चंढा युवक हाई वोल्टेज ड्रामा तीन घंटे बाद उतारा #localnazariya #vidisha
हाईटेंशन टावर पर टेंशन देने चढा युवक तीन घंटे बाद उतारा.गया
गंंजबासौदा- मेहलुआ चौराहे पर एक युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया करीब 3 घंटे टावर पर चढ़े रहने के बाद खुद नीचे उतर आया। टीआई बृजेंद्र मार्कसोले ने बताया ग्राम रूसिया निवासी 30 वर्षीय मोती किशन पारदी बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया कुछ देर बाद खुद ही नीचे उतर आया जमीन विवाद को लेकर अपने परिवार हुआ था विवाद दिमागी रूप से अस्वस्थ है युवक।