adg prem prakash surprise inspection in kanpur
सादे कपड़ों में पहुंचे एडीजी से लड़ने लगा सिपाही, जैसे ही पता चला फिर वीडियो में देखिए क्या हुआ?
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीच सड़क गाड़ी खड़ी कर एक मोबाइल पर बात करना एक सिपाही को भारी पड़ गया। दरअसल, निरीक्षण करते हुए कानपुर के एडीजी अचानक मौके पर पहुंच गए। सादे कपड़ों में एडीजी ने सिपाही को मना किया तो वह उनसे भिड़ गया। वहीं, जब हकीकत पता चली तो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।