police caught two trucks filled with 61 lakh of liquor
गोरखपुर। बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो गये हैं कि तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हरियाणा में शराब सस्ती होने के कारण वहां से रोजाना शराब की तस्करी हो रही है। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक ट्रक पर ' आर्मी, ऑन ड्यूटी' लिखा हुआ था और उसके अंदर शराब की पेटियां थीं। पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी चेक करने की बात कही तो ड्राइवर ने एक शख्स से बात कराई उसने अपने को सेना का मेजर बताया और कहा कि इसमें सेना का सामान है, इसे चेक न करें।