हरिद्वार के लक्सर से विधायक संजय गुप्ता और आरआरएस के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. विधायक ने भिक्कमपुर चौकी इंजार्ज पर लगाया अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप भी लगाया. विधायक ने फोन पर की एसएसपी से बात. बातचीत के दौरान एसएसपी पर भड़क गए विधायक संजय गुप्ता. आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं विधायक. लक्सर सीओ मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद विधायक माने और उन्होंने धरना ख़त्म किया.