Prithvi Shaw doping ban; Modi Government slams BCCI. Prithvi Shaw has failed in the dope test, due to which he has been banned for eight months. Shaw says that he had taken a cup syrup without check, due to which it happened. Now in this order, the Central Government has reprimanded the Board of Cricket Control of India in the matter of failing in the Dope Test of Prithvi Shaw. The central government has said in a letter to BCCI CEO Rahul Johri that the anti-doping program of the board is not strong and accurate.
पृथ्वी शॉ डोप टेस्ट में फेल हो गए जिस वजह से उन पर 8 महीने का बैन लगा दिया गया है। शॉ का कहना है कि उन्होंने बिना देखे तबियत खराब होने पर कप सीरप ले लिया था , जिस वजह से ऐसा हुआ । अब इसी क्रम में केंद्र सरकार ने पृथ्वी शॉ के डोप टेस्ट में फेल होने के मामले में बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया यानि कि BCCI को फटकार लगाई है। केंद्र सरकार ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को लिखे पत्र में कहा है कि बोर्ड के एंटी डोपिंग प्रोग्राम मजबूत और सटीक नहीं है।
#PrithviShaw #PrithviShawDope #PrithviShawBan