जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एनईसी कॉर्प ने सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार की झलक दिखाई। परीक्षण के दौरान यह 3 मीटर (10 फुट) की ऊंचाई तक गई। करीब एक मिनट तक हवा में एक जगह पर रही। यह कार ड्रोन की तरह एक बड़ी मशीन जैसी है। इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगे हैं। एनईसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह परीक्षण एक जाल-नुमा आकृति (पिंजरा) में किया गया।