आम आदमी ने आगरा IG को भेजा प्रशंसा पत्र और 500 रुपये का इनाम, काम से हुआ था खुश

Views 1

a common man sent a letter of appreciation to Agra IG and a reward of 500 rupees


आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को एक अनोखा सम्मान मिला है। यह सम्मान सरकार या पुलिस विभाग ने नहीं दिया, बल्कि एक आम आदमी ने दिया है। आम आदमी ने आईजी की कार्यप्रणाली से खुश होकर उन्हें एक प्रशंसा पत्र और 500 रुपये का चेक भेजा है। दरअसल, आईजी सतीश गणेश आगरा के हाइवे पुलिस थाने पहुंचे थे और पुलिस के काम करने के तरीके की जांच की थी। उनकी ये कार्यशैली एक शख्स को बहुत पसंद आई और यही कारण है कि उन्होंने आईजी को ये चेक भेजा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS