In their second home game in the Pro Kabaddi League Season 7, Gujarat Fortunegiants will face Telugu Titans at TransStadia on Sunday (August 11).Their coach Manpreet Singh has stressed that Gujarat Fortunegiants are going to win all the home matches. For the Giants, who began their campaign with three straight wins before losing two matches on the trot, the home leg has come at the right time. The Sunil Kumar-led team looks to get back on the winning track.
प्रो कबड्डी लीग में हैदराबाद, मुंबई के बाद अब पटना लेग के मुकाबले में खत्म हो गए, 10 अगस्त से प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद लेग के मुकाबले खेले जाएंगे, गुजरात के लिए अभी तक सीजन मिला जुला रहा है, गुजरात ने भी सीजन की शुरुआत शानदार की थी लेकिन फिर टीम जीत की पटरी से उतर गई, गुजरात को अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, वही बात करे तेलुगू टाइटंस की तो टाइटंस के लिए सीजन 7 अभी तक किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है, प्रो कबड्डी लीग में 3 लेग के मुकाबले खत्म हो चुके है लेकिन अभी तक टीम को एक अदद जीत भी नसीब नहीं हुई है।
#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortunegiants #TeluguTitans #MatchPreview