Puneri Paltan will host Gujarat Fortunegiants in their first home game
of Pro Kabaddi League (PKL) Season Seven at the Shree Shiv Chhatrapati
Sports Complex in Pune on Saturday (September 14) with an aim to push
for a play-offs spot.Gujarat Fortunegiants are currently eighth in the
standings and a win could give them the boost they need going into the
remainder of their games with a positive mindset.
रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 89वें मैच मे पुणेरी पल्टन की टीम
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ अपने घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। इस सीजन
में दोनों टीमों का प्रदर्शनपुणेरी पल्टन का प्रो कबड्डी लीग में अब तक का
सफर काफी खराब रहा है और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच जीत पाई है। पुणे की
टीम 29 अंकों के साथ अंक तालिका में 11वें नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात
की टीम 34 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है। गुजरात को 14 में से 5
मैचों में जीत मिली है और 8 में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
#ProKabaddiLeague2019 #PuneriPaltan #GujaratFortunegiants #MatchPreview