Virat Kohli, the captain of the Indian cricket team, crossed the 100-run mark, he leapt into the air and then pointed to his jersey number. Although in the early days of his career, Kohli was known only for celebrating aggressively, after that when Virat caught Shimron Hetmyer off Kuldeep Yadav, he made a gesture by keeping a finger on his mouth and keeping quiet. Although he did not point to anyone, but many speculations are being made.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 100 रन का आंकड़ा पार किया तो वे हवा में उछले और फिर उन्होंने अपनी जर्सी नंबर की ओर इशारा किया. हालांकि अपने करियर के शुरुआती दिनों में कोहली आक्रामक अंदाज में ही जश्न मनाते के लिए ही जाने जाते थे, इसके बाद जब विराट ने कुलदीप यादव की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर का कैच लपका तो उन्होंने मुंह पर अंगुली रखकर चुप रहने का इशारा किया. हालांकि उन्होंने किसी की तरफ इशारा तो नहीं किया लेकिन कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
#ViratKohli #KohliReaction #INDvsWI