VIDEO : उफनते नाले में फंसा 'तूफान', 20 महिलाओं और बच्चों की जान पर बन आयी Passenger car stuck in water

News18 Hindi 2019-08-14

Views 503

मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका मूसलाधार बारिश से तरबतर है. सागर में भी लगातार बारिश से नदी-नाले उफन पड़े हैं. ज़िले के मालथौन इलाके में दरी गांव के नज़दीक ऐसे ही एक उफनते नाले में यात्रियों से भरा तूफान वाहन पानी में फंस गया. वाहन चालक पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुल पर पानी ज़्यादा होने के कारण गाड़ी बीच पुल में फंस गयी. उस वक्त गाड़ी में 20 यात्री सवार थे. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव दल तो नहीं पहुंच पाया लेकिन खबर लगते ही आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंच गए और एक-एक कर सभी यात्रियों को सही-सलामत बाहर निकाला. इन यात्रियों में महिलाएं और बच्चे भी थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS